भोले बाबा की मनोहर छवि विराजमान है।
मंदिर में कैलाश पर्वत स्थपित है| जिसकी लोकप्रियता दूर तक फली हुई है
मंदिर में शनिदेव की प्रतिमा भी स्थपित है जिनकी पूजा बड़ी श्रद्धा के साथ जाती है
महाशिवरात्रि पर्व प्रत्येक वर्ष हर्षोल्लाष के साथ मनया जाता है।
प्रत्येक वर्ष शिवरात्रि के समय पर कावडिय़ों के लिए मंदिर परिसर में उचित व्यवस्था की जाती है।
मंदिर परिसर में एक भव्य यज्ञशाला भी है, जिसमें समय समय पर हवन और महायज्ञो का आयोजन होता रहता है